जिंदगी के रास्ते

Posted On 9:20 PM by Shailendra Dubey |

जिंदगी के ये टेड़े मेड़े रास्ते
ना जाने कहा ले जायेंगे
हमे बस चलते जाना है
ये कंकड़, पत्थरो से भरे रास्ते पार करना है
पार करके नई मंजिलो को पाना है
पंछी भी अपना रास्ता तय कर लेते है
हमे भी पंछी बन कर नीले आकाश मैं उड़ना है
सिकंदर बनकर इस जंग को जीतना है
हार का जीतने वाला बाजीगर कहलाता है
तो बिना हारे जीतने वाला ही सिकंदर कहलाता है

क्योकि किसी न कहा है

ज़िंदगी है तो ख्वाब है
ख्वाब है तो मंजिले है
मंजिले है तो रास्ते है.
edit post
0 Response to 'जिंदगी के रास्ते'

Post a Comment