Vo College ke Din

Posted On 1:43 AM by Shailendra Dubey |

सुबह सुबह घर से कूद कर दिवार पर जन
सिगरेट गली में जाना के पीना
वोह दातों को घड़ी घड़ी साफ़ करना

कॉलेज सबसे लेट जन और सर से

get from the class सुन के निकल जाना ,
बहार आ के स्य्स्तेम को दोष देना,
और कैंटीन जाना के टेबल पे डांस और गाने गाना,
पापा का डांटना और मम्मी का समझाना..
याद है सबसे अच्छा बहाना,
कॉलेज पास कर जाऊ पहले फीर है कमाना ,
दिल में सोचना ,
करके कुछ है दिख्नना
करियर प्लानिंग दिन और रात करना ,

कॉलेज की सबसे सुंदर लड़की को पटाना
और हाथो पे उसका नाम लिखना ,
खिड़की से झांकना और
उससे गिफ्ट बार बार देना,
ले के दोस्तों से उधार.

ऐसे ही गुसुरे है कुछ कॉलेज के दिन!
edit post
0 Response to 'Vo College ke Din'

Post a Comment